अजीत अगरकर बन सकते हैं चीफ सिलेक्टर ?

अजीत अगरकर बन सकते हैं चीफ सिलेक्टर ?

हाल ही में नियुक्त की गई क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी)- जिसमें मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक के सामने जल्द ही एक बड़ी चुनौती आ सकती है। इस कमिटी को नैशनल सिलेक्शन कमिटी के दो सदस्यों को चुनाव करना है, जिनमें चैयरमैन भी शामिल है।

बीसीसीआई को मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन जैसाकि हमने पहले भी बताया था कि मुख्य चयनकर्ता के लिए पश्चिम या दक्षिण क्षेत्र का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है।

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, अजीत अगरकर और लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन के अलावा पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने भी आवेदन किया है। इसके साथ ही सेंट्रल जोन से कई क्रिकेटर्स ने भी सीवी भेजे हैं।

इन सब नामों में अजीत अगरकर की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। हालांकि इस पद के लिए सीएसी सदस्यों और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। अगरकर अगर सिलेक्शन कमिटी में आते हैं तो एक ही शहर (मुंबई) से आने वाले वह दूसरे सिलेक्टर होंगे लेकिन साथ ही इसके लिए सेंट्रल जोन के छह दावेदारों को नजरअंदाज करना होगा जिनका कमिटी में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा।

पूर्व मुंबई क्रिकेटर का जहां अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है वहीं शिवरामाकृष्णनन दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जहां तक अगरकर की बात है तो यह सच है कि वह काफी लंबे समय से खेल का हिस्सा हैं और इस सर्किट को अच्छी तरह समझते हैं। सूत्र ने कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं। उन्होंने काफी क्रिकेट देखा है और कई स्तर पर क्रिकेट खेला है।

Leave a comment