Ajay Devgn Film On OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म भुज, लॉकडाउन के कारण लिया ये फैसला

Ajay Devgn Film On OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म भुज, लॉकडाउन के कारण लिया ये फैसला

नई दिल्ली:कोरोना वायरस का संकट थम ही नही रहा. बता दें की पूरी दुनिया में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 60 लाख पार हो चुकी है. इस वायरस की वजह से आम लोग ही नही पूरा बॉलीवुड बुरी तरह प्रभावित है. आपको बता दें की अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री को 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. इस वायरस की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है. जिन फिल्मों की शुटिंग पूरी हो चुकी है जो फिल्में पूरी तरह बनकर तैयार हैं, वो रिलीज भी नहीं हो सकती, क्योंकि देशभर के सभी सिनेमाघरों को लॉकडाउन की वजह से बंद किया गया है. फिल्ममेकर्स ने इस नुकसान की भरपाई करने के लिए अपनी फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला लिया है.

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस कड़ी में अब अजय देवगनकी मचअवेटेड फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'  भी शामिल हो रही है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, 'फिल्म की कुछ दिन की शूटिंग अभी बाकी है लेकिन फिल्ममेकर्स जानते हैं स्थिति अभी जल्दी से नॉर्मल नही होने वाली है. इस बीच लोग थिएटर और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने के लिए असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. इसी कारण अब निर्माता अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं.

हाल ही में खबर आई थी की अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज डेट को बदल दिया गया, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक निर्माताओं की बात अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म से बनती है, तो इस फिल्म को दर्शक घर बैठे देख सकते हैं.  

Leave a comment