Airplane Accidents in India: केरल एयर इंडिया प्लेन क्रैश के अलावा भारत में हुए ये बड़े विमान हादसे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Airplane Accidents in India: केरल एयर इंडिया प्लेन क्रैश के अलावा भारत में हुए ये बड़े विमान हादसे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली. केरल में कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात बड़ा विमान हादसा हुआ. कोझिकोड हवाई अड्डे पर बीती रात करीब 7 बजकर 40 मिनट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर दो टुकड़ों में बंट गया. इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस विमान में कुल 190 लोग सवार थे. लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है जब भारत में इस तरह का विमान हादसा देखने को मिला है . भारत इससे पहले भी कई बड़ी विमान दुर्घटनाएं की दर्द झेल चुका है. आज हम आपको भारत के उन बड़े विमान हादसों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसनें कई लोगों को पल भर में मौत के नींद सुला दिया.
 
एयर इण्डिया का बोईंग 747 विमान हादसा
 
यह विमान हादसा नए साल के पहले ही दिन यानि 1 जनवरी साल 1978 को हुआ था. ये दिन भी भारत के इतिहास में काला दिन माना जाता है. इस दिन एयर इण्डिया का बोईंग 747 विमान में मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद अचानक धमाका हो गया. धमाके के साथ ही यह विमान समुद्र में जा गिरा था. इस विमान हादसे में प्लेन में सवार सभी 213 लोगों की मौत हो गई थी.
 
बंगलोर विमान हादसा
 
14 फरवरी साल 1990 के दिन  इंडियन  एयरलाइन्स का एयरबस 320 विमान बंगलोर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के समय रनवे से 400 मीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान हादसे में करीब 92 यात्री मारे गए थे.
 
 
इंडियन एयरलाइन्स बोइंग 737-200 हादसा
 
यह विमान हादसा 26 अप्रैल साल 1993 को औरंगाबाद में हुआ था. इंडियन एयरलाइन्स का एक बोइंग 737-200 विमान उड़ान भरने की कोशिश करते हुए सामने बिजली के तार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पांच क्रू मेंबर्स और 52 यात्रियों की मौत हो गई थी.
 
सउदी एयरलाइंस के बोइंग 747 और कजाकिस्तान के इल्यूशिम आईएल 76 विमान हादसा
 
12 नवबंर 1996 का वो काला दिन आज भी रोंगते खड़े कर देता है. इस दिन नई दिल्ली एयरपोर्ट के पास करीब आसमान में ही सउदी एयरलाइंस के बोइंग 747 और कजाकिस्तान के इल्यूशिम आईएल 76 के बीच आपस में धमासान टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों विमानों में सावर करीब 350 लोगों की मौत हो गई थी.

Leave a comment