Spicejet Start Online Bookings : 8 नवम्बर से शुरू हो रही है विमान सेवा, दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरु के लिए खुशखबरी, जानें क्या है किराया और टाइम टेबल

Spicejet Start Online Bookings : 8 नवम्बर से शुरू हो रही है विमान सेवा, दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरु के लिए खुशखबरी, जानें क्या है किराया और टाइम टेबल

नई दिल्ली :  कोरोना संकट से पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद से ही विमान सेवा बंद कर दी गईथी. वहीं अब जैसे-जैसे देश अनलॉक हो रहा है वैसे-वैसे विमान सेवा की तरफ भी देश आगे बढ़ रहा है. इसी बीच अब खबर ये है कि, 8नवंबर से दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरु की जाएगी.

आपको बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में विमान सेवा बंद कर दी गई थी. वहीं अब जल्दी ही लोगो का इंताजर खत्म हो रहा है क्योंकि दरभंगा से देश के कई बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान भरने का मिथिलांचल के लोगों का वर्षों का सपना अब साकार होने वाला है. बता दें कि, नई दिल्ली के अलावा मुम्बई और बंगलुरु  के लिए यहां के विद्यापति एयरपोर्ट से आठ नवम्बर को उड़ान शुरू हो जाएगी.

वहें स्पाइस जेट ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. साथ ही छठ पर घर आने वालों की भीड़ के लिए अभी से ही आठ नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा आने वाली पहली फ्लाइट के लिए टिकट का दर 13,276रुपये तक पहुंच गया है. वहीं नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से नवम्बर में तीन बड़े शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा के बाद दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल के लोगों में खुशी ही लहर है. विमानन कम्पनी से दरभंगा से मुम्बई के अलावा नई दिल्ली व बंगलुरु के लिए डेली उड़ान की घोषणा कर दी है.

इसके लिए टाइम टेबल भी जारी किया गया साथ ही कंपनी की ओर से विमानों की समयसारिणी भी जारी की दी गई है. दरभंगा से दिल्लीजाने वाली रोजाना फ्लाइट सुबह 11.45बजे प्रस्थान करेगी. वो दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली पहुंचेगी और  वहीं दिल्ली से दोपहर दोबजकर दस मिनट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइटदोपहर 3.55बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं सुबह 8.45बजेबंगलुरु से उड़ान भरकर फ्लाइट दिन के 11.15बजेदरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेगी.

दरभंगा से बंगलुरु के लिए फ्लाइट शाम 4.25बजे उड़ान भरकर शाम 6.55बजेवहां लैंड करेगी. वहीं मुम्बई से दरभंगा के लिएसुबह 9.40बजे उड़ान भरकर यात्री दोपहर 12.10बजेदरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. बता दें कि, दरभंगा से मुम्बई के लिएरोजाना दोपहर 12.40बजे चलकर विमान दोपहर 3.10बजेमुम्बई एयरपोर्ट पर उतरेगा.

इसी तरह से काफी दिनों का इतंजार खत्म होने वाला है. एक बार फिर से आठ नवंबर से विमान सेवा शुरु होगी.जिससे विमान यात्रियों के आने जाने में सुविधा होगी.

Leave a comment