Air Pollution : प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार का गांधीगिरी स्टाइल, जानें क्या है

Air Pollution : प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार का गांधीगिरी स्टाइल, जानें क्या है

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए एक नया अभियान जारी करने जा रही है. दिल्ली सरकार राजधानी में सभी बड़े ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन बंद करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे. इसके लिए दिल्ली ने 100 बड़े ट्रैफिक सिग्नल चुना गया है. दिल्ली सरकार इन सभी जगहों पर 2500 मार्शल की तैनाती भी करेंगी. इसके साथ ही सभी मार्शल लोगों को गुलाब देकर गाडी बंद करने की अपील करेंगी.

दिल्ली में सुबह 8से रात 8बजे के बीच यहां तैनात पर्यावरण मार्शल अभियान का आगे बढ़ाएंगे. इस पूरे अभियान पर गोपाल राय ने कहा कि दो शिफ्ट में चलने वाले अभियान के दौरान 10-10 मार्शल की तैनाती होगी. गोपाल राय ने बताया कि ये मुहिम पूरी तरह अराजनीतिक होगी. इसके लिए सरकार दिल्ली के सभी सांसद, विधायक, पार्षद, राजनीतिक दल, आरडब्ल्यूए, औद्योगिक व सामाजिक संगठनों और एनजीओं को पत्र लिख कर अभियान में शामिल होने की अपील करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह देश में एक नया रोल मॉडल खड़ा करेगा.

आपको बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते सरकार की टेंशन बढ़ गई है. वहीं सरकारी एजेंसियों के मुताबिक, अगले कुछ दिन में हवा की दिशा में बदलाव और गति में कमी की वजह से हवा की गुणवत्ता में और गिरावट हो सकती है और इससे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में आ सकती है

Leave a comment