Air pollution: दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई खराब, जानें क्या है आज का AQI

Air pollution:  दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई खराब, जानें क्या है आज का AQI

नई दिल्ली: बारिश के बाद दिल्ली की आबोहवा में काफी सुधार हो गया था. लेकिन अब दिल्ली के हवा एक बार फिर खराब हो रही है. सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में स्मॉग की चादर छाई हुई थी. वायु प्रदूषकों में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस और आईएसबीटी क्षेत्रों से विजबिलटि कम दर्ज की गई.

देश की राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बिगड़ती ही जा रही है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की हवा का स्तर 275तक पहुंच गया है. आईटीओ में 'खराब' श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 275है. जोकि खराब श्रेणी में आता है.

सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई है.इसके साथ ही सीपीसीबी के अनुसार वायु की गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर होता है. लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है. इसके साथ ही लोगों सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है.

वहीं दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण पड़ोसी राज्य में किसानों के द्वारा जलाई जा रही है. पराली को बताया जा रहा है. पिछले 3 वर्षों से ज्यादा इस वर्ष ज्यादा पराली जलाई जा रही है. प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार  महत्वपूर्व कदम उठा रहा है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन वॉर रूम की योजना बनाई है. इसके साथ ही दिल्ली कई सख्त कदम उठा सकती है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली में ऑड ईवन दोबारा लागू की जा सकती है.

Leave a comment