अब Air India में दिखेगी भारतीय संस्कृति की एक झलक, बदला गया क्रू मेंबर का सजने-सवरने का तरीका

अब Air India में दिखेगी भारतीय संस्कृति की एक झलक, बदला गया क्रू मेंबर का सजने-सवरने का तरीका

नई दिल्ली: एअर इंडिया एयरलाइंस टाटा ग्रुप के पास आने के बाद उसमें लगातार बदलाव किए जा रहे है। इसी कड़ी में अब टाटा की ओर से एअर इंडिया क्रू मेंबर्स के लिए एक खास गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें क्रू मेंबर्स के सजने-संवरने को लेकर एक लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में मेल और फिमेल दोनों क्या पहनना है, उनका नया लुक कैसा होगा, इस बारे में दिशा-निर्देश है।

महिलाओं के लिए दिशा-निर्देश

बता दें नई गाइलाइंस के अनुसार अब महिला क्रू मेंबर्स (Women Crew Members) को केवल एक-एक चूड़ी पहनना होगा, वो भी प्लेन, जिसपर कोई डिजाइन नहीं हो, स्टोन वर्क नहीं किया हो। साथ ही कान में केवल साधारण टॉप्सस कोई भी झुमका और बाली पहनने की इजाजत नहीं होगी। बिंदी की साइज भी तय कर दी गई है। केवल 0.5 सेटीमीटर की ही बिंदी लगा सकती हैं। इसके साथ ही लि‍पस्टिक और नेल पेंट का भी कलर तय कर दिया गया है।

वहीं फिमेल क्रू मेंबर्स अब हाई टॉप नॉट्स हेयर स्टाइल नहीं कर पाएंगी। बालों में केवल चार काली बॉबी पिन लगाने की इजाजत होगी। इसके अलावा आईशैडो, लिपस्टिक, नेल पेंट और हेयर कलर को लेकर भी बदलाव किया गया है।

पुरुष के लिए दिशा-निर्देश

पुरुष क्रू मेंबर्स की बात करें तो जिन क्रू मेंबर्स से सिर में बाल हैं, उनके लिए हेयर जेल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं जिन पुरुष क्रू मेंबर्स के बाल उड़े हुए हैं, यानी सिर में कम बाल हैं तो उन्हें  अब अपने सिर क्लिन शेव्ड रखना होगा।

हेयर कलर को लेकर हिदायत

Air India की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में क्रू मेंबर्स के हेयर कलर को लेकर खास हिदायत है। ये महिला और पुरुष दोनों कर्मचारियों पर लागू है। जिन क्रू मेंबर्स के बाल सफेद हो गए हैं, उन्हें अब कलर करके ड्यूटी पर आना होगा। लेकिन कलर के नाम मेहंदी या फिर रंग-बिरंगे बाल बिल्कुल नहीं चलेंगे। केवल नेचुरल ब्लैक कलर होना चाहिए।

Leave a comment