वायुसेना की ‘गोल्डन एरो’ 17 स्क्वाड्रन आज फिर होगी बहाल

वायुसेना की ‘गोल्डन एरो’ 17 स्क्वाड्रन आज फिर होगी बहाल

वायुसेना की 'गोल्डन एरो' 17 स्कवाड्रन मंगलवार को फिर बहाल की जाएगी। यह पहली यूनिट होगी जोकि फ्रांस से आ रहे राफेल लड़ाकू विमान को उड़ाएगी।

वायुसेना की 'गोल्डन एरो' 17स्कवाड्रन आज फिर बहाल की जाएगी। ये पहली यूनिट होगी जोकि फ्रांस से आ रहे राफेल लड़ाकू विमान को उड़ाएगी। इस महीने के अंत या अक्तूबर के पहले हफ्ते में पहला लड़ाकू विमान मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर एक समारोह में 17स्क्वाड्रन को फिर से शुरू करेंगे। अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर ही राफेल विमानों की पहली खेप को तैनात किया जाएगा। साल 1999में कारगिल युद्ध के दौरान वायुसेना प्रमुख धनोआ ने ‘गोल्डन एरो’ 17स्क्वाड्रन का नेतृत्व किया था।

आपको बता दे कि पहले ये पंजाब के बठिंडा एयर बेस से संचालित होती थी, लेकिन वायुसेना के रूसी मिग 21विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटाना शुरू करने के बाद यह स्क्वाड्रन 2016में अंबाला स्थानांतरित कर दिया गया। इस स्क्वाड्रन का गठन 1951में हुआ था और शुरुआत में ये डे हैवीलैंड वैम्पायर एफ एमके 52लड़ाकू विमानों को उड़ाती थी। वायुसेना ने राफेल विमानों की तैनाती के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन तैयारियों में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और पायलटों का प्रशिक्षण भी शामिल है।

 

Leave a comment