Corona Vaccine : कोरोना वैक्सीन को लेकर एम्स डायरेक्टर ने दी खुशखबरी, कहा- अगले महीने तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन

Corona Vaccine :  कोरोना वैक्सीन को लेकर एम्स डायरेक्टर ने दी खुशखबरी, कहा- अगले महीने तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली :  देश में कोरोना का प्रकोप थमता नजर आ रह है. देश में पिछले 24घंटे में कोरोना के कुल 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना की थमती रफ्तार पर दिल्ली एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने खुशी जाहिर की है.

आपको बता दें कि, एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि, हम कोरोना ग्राफ देख रहे हैं और अगर नियमों का पालन करते रहे तो यह गिरावट जारी रहेगी. आने वाले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्होनें कहा कि, अगर हम सावधानी बरतना जारी रखते हैं तो कोरोना महामारी के खतरे को टाल सकते हैं. भारत में जो टीके बनाए जा रहे हैं, वह अंतिम चरण के ट्रायल में है.

वहीं डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने उम्मीद भी जताई है. उन्होनें यह उम्मीद जताई है कि, इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने की शुरुआत तक हमें कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी वैक्सीनाइजेशन की इजाजत मिल जाए. उन्होनें कहा कि, हमें वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, जिससे जनता को वैक्सीन देना शुरू किया जा सके.

Leave a comment