पत्नी से परेशान होकर AI इंजीनियर ने दे दी अपनी जान, आत्महत्या करने से पहले जज पर लगाए गंभीर आरोप

पत्नी से परेशान होकर AI इंजीनियर ने दे दी अपनी जान, आत्महत्या करने से पहले जज पर लगाए गंभीर आरोप

Atul Subhash Suicide Case: मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक शख्स की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। लोग उस व्यक्ति के प्रति संवेदना जता रहे हैं। उस शख्स को न्याय दिलाने के लिए एक्स पर अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन वो शख्स है कौन?ऐसा क्या हो गया था उस “पुरुष”के साथ कि लोग पूरे न्याय व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं?

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा शख्सITसेक्टर में काम करने वाले अतुल सुभाष का है। अतुल मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला था और बेंगलुरु में वो AIक्षेत्र में बतौर इंजिनियर काम कर रहा था। उसने इस देश की लचीली न्याय व्यवस्था और अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया से तंग आकर बीते दिनों फांसी लगा कर अपने प्राण त्याग दिए। उसने आत्महत्या करने से पहले करीब 90 मिनट का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी के द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना और साथ ही न्यायप्रणाली में भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी।

पत्नी ने क्या लगाया आरोप?

अतुल ने आत्महत्या करने से पहले ना सिर्फ वीडियो बनाया बल्कि उसने 24 पन्नों क पत्र भी लिखा। इस पत्र में उसने अपनी पत्नी के द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना को विस्तार से लिखा। अतुल ने लिखा-

  • उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने केस खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे।
  • तलाक के बदले हर महीने दो लाख रुपये के गुजारा भत्ता की डिमांड की।
  • बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया।
  • निकिता के पिता की शादी के बाद बीमारी से मौत हुई लेकिन ससुरालवालों ने हत्या की FIR दर्ज करा दी।

जज ने मांगे थे रिश्वत!

अतुल के मामले में ना सिर्फ उसकी पत्नी ने उसको प्रताड़ित किया। बल्कि फैमिली कोर्ट की जज ने भी अतुल को आत्महत्या करने को मजबूर किया। अतुल ने महिला जज रीता कौशिक  पर 5 लाख रुपए घूस मांगने का भी आरोप लगाया। साथ ही उसने कोर्ट के अंदर चल रहे रिश्वत के खेल को भी उजागर किया। जानकारी के अनुसार, घूस देने से इनकार करने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ एलिमनी और मेंटिनेंस का आदेश जारी कर दिया, जिसके तहत उन्हें हर महीने अपनी पत्नी को 80 हजार रुपये देने का फैसला सुनाया गया। अतुल ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने उन पर 3 करोड़ मेंटिनेंस देने का दबाव भी बनाया।

महिला जज करती थी पक्षपात

अतुल ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा है कि एक दिन कोर्ट में उसे देखकर उसकी पत्नी ने कहा, “अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए?” इस पर मृतक ने कहा, “मैं मर गया तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी?” इस पर अतुल की पत्नी बोली, तब भी चलेगी। तुम्हारा बाप देगा पैसा। पति के मरने पर सब वाइफ का होता है। तेरे मरने के बाद तेरे मां-बाप भी जल्दी मरेंगे फिर। उसमें भी बहू का हिस्सा होता है।”  इसके साथ ही मृतक ने यह भी बताया कि जौनपुर की महिला जज उससे पक्षपात करती हैं और कोर्ट रूम में उस पर हंसती थी।

Leave a comment