Haryana Agriculture Minister On Diesel Price: ख़बर फास्ट पर बोले कृषि मंत्री, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जल्द मिलेगी राहत

Haryana Agriculture Minister On Diesel Price: ख़बर फास्ट पर बोले कृषि मंत्री, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जल्द मिलेगी राहत

चंडीगढ़: देश में बीते दिनों से तेल पदार्थों की कीमतों में हुई लगातार बढ़ोतरी से विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है. देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किए जा रहे है. तेल की कीमतों को लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि जल्द तेल की कीमतों में राहत दी जाएगी. केन्द्र और राज्य सरकारों ने रेवेन्यू को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है. संकट के इस दौर में अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है. जिसको मजबूत करने के लिए सरकार ऐसे कदम उठा रही है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि इस संकट के समय में विपक्ष को भी रचनात्मक और सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. देश इस समय देश के अंदर भी और बाहर भी लड़ रहा है. यह संकट का समय है. सभी को राजनीति से परे होकर एकजुटता का परिचय देना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस समय सरकारी खजाने को मजबूत करने का समय है. देश की सीमा पर भी हर चीज की आवश्यकता है.  

कृषि मंत्री ने जनता से अपील की है. यह समय महंगाई सस्ती का शोर मचाने का नहीं है. यह समय देश की सीमा को भी सुरक्षित करने का है. देश की सीमा को सुरक्षित करने के लिए धन और बल दोनों की आवश्यकता पड़ती है. केन्द्र सरकार इस संकट के समय सोच समझकर कदम उठा रही है. वहीं, प्रदेश में पानी की कमी को देखते हुए एक योजना मेरा पानी मेरी विरासत शुरू की गई थी. जिसमें धान ना लगाकर मक्का को लगाने का आह्वान किया गया था. जब इस योजना पर कृषि मंत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हर किसान जमीन को उपजाऊ देखना चाहता है और अपने खेतों को हरा भरा देखना चाहता है. हमने किसानों को इसके लिए सब्सिडी भी दी है.

Leave a comment