Agricultural bill : 2 अक्टूबर को रोड शो करेंगे राहुल गांधी

Agricultural bill : 2 अक्टूबर को रोड शो करेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों में कृषि बिल को पास करा लिया है. वहीं इस बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मुहार लगा दी है. वहीं इस बिल को लेकर राजनीतिक दलों ने संसद के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही किसानों ने बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर तंज कस रहे है.

इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी कृषि बिल को लेकर 2 अक्टूबर को ट्रैक्टर पर रोड़ शो करेंगे. आपको बात दें किसान बिल को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे है. इससे पहले उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों से बात करते हुए कहा कि इस बिल को लेकर कहा कि यह अंग्रेजों का कानून है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने भट्टा परसौल में जब मैंने लड़ाई लड़ी थी. तब मेरे उपर हमला किया था.

राहुल गांधी ने कहा कि कृषि बिल और नोटबंदी-जीएसटी में कोई फर्क नहीं है. उसके साथ ही उन्होंने कहा मोदी सरकार ने पहले पैर में कुल्हाड़ी मारी गई और अब दिल में चोट दी गई. राहुल गांधी ने कहा  कानून से सिर्फ निजी कंपनियां मुनाफा कमाएंगी. किसान तो मजबूर बनकर रह जाएगा. इससे पहले भी राहुल गांधी ने कहा है कि नए कृषि कानून किसानों के लिए मौत का फरमान है. राहुल गांधी ने लिखा कि संसद के बाहर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है. ये सबूत है कि देश में लोकतंत्र मर चुका है

Leave a comment