Agricultural bill: किसान बिल को लेकर आज कहा कहा हुआ प्रदर्शन,जानें

Agricultural bill: किसान बिल को लेकर आज कहा कहा  हुआ प्रदर्शन,जानें

नई दिल्ली: पंजाब और हरियाणा में किसानों का गुस्सा फूट रहा है.तो वहीं दूसरी तरफ आंदोलन की आंच पंजाब हरियाणा से होते हुए दिल्ली तक पहुंच गई.किसान बिल को लेकर विरोध का बिगुल ऐसा बजा की चौतरफा माहौल गर्मा गया.हर कोई किसान आंदोलन को लेकर बात करने लगा.पहले रेल रोको अभियान चला.फिर भारत बंद का ऐलान हुआ, और फिर दिल्ली के इंडिया गेट पर ट्रेक्टर में आग लगा दी गई.और अब पंजाब सरकार ने साफ शब्दों में ये कहा है कि तीन कृषि विधेयकों को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक देंगे.कृषि बिल को लेकर हुए आंदोलन का विपक्ष भी जमकर फायदा उठा रहा है और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकता दिखाई दे रहा है.एक तरफ सरकार विल को किसानों के हित का बता रही है तो वही दूसरी तरफ कुछ किसान यूनियन और विपक्ष इस किसान विरोधी बता रहा है

एक तरफ जहां बिल को लेकर हर तरफ विरोध का बिगुल बज रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ सरकार का दावा कुछ और ही है.किसान बिल को सरकार किसानों के फायदे का बिल बता रही है. तो वहीं किसानों को MSP को लेकर चिंता है.और विपक्ष को मुद्दा मिल गया.ऐसे में सवाल ये है कि आखिर ये किसान आंदोलन किस और रुख करेगा.ये आंदोलन सच में किसानों का ही है.या फिर किसानों की आड़ में कोई और ही इसका फायदा उठा रहा है.क्या जो आंदोलन और आगजनी की जा रही है ये सच में किसान ही कर रहे हैं.आखिर देश का पेट भरने वाला किसान इतना खुदगर्ज कैसे हो गया.कहीं इस आंदोलन के पिछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं.क्या दिल्ली में हुई आगजनी किसी साजिश का नतीजा थी. आखिर ये आंदोलन कब तक चलेगा और कब तक किसान सड़को पर विरोध करेंगे.क्या सरकार किसानों को समझा पाने मे कामयाब होगी.क्या सरकार किसानों की बात मानेगी.

Leave a comment