केंद्रीय कर्मचारियों के बाद केंद्र सरकार का एक और बड़ा तोहफा, मुफ्त राशन की बढ़ाई अवधि

केंद्रीय कर्मचारियों के बाद केंद्र सरकार का एक और बड़ा तोहफा, मुफ्त राशन की बढ़ाई अवधि

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने आज केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने गरीब रेखा में आने वाले लोगों के लिए एक रहात दी है। दरअसल सरकार ने मुफ्त राशन देने वाली स्कीम में तीम महीने और बढ़ाने का फैसला किया है। 

आपको बता दें कि आज केंद्र सरकार ने देश को दो बड़े तोहफे दिए है पहला केंद्रीय कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढौतरी की और दूसरी 30 सितंबर को खत्म होने वाली मुफ्त राशन की स्कीन को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि सरकार ने मुफ्त राशन स्कीम को खत्म करने का ऐलान किया था। जिसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन सरकार ने खत्म होने के दो दिन पहले ही ये फैसला किया कि मुफ्त राशन स्कीम को 3 महीने और बढ़ाया जाएं। इस बात का फैसला आज कैबिनेट मीटिंग के दौरान किया गया है। 

वित्त मंत्रालय के मुताबिक तीन महीने तक मुफ्त राशन की स्कीम को आगे बढ़ाने से खजाने पर 45,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। वहीं केंद्र सरकार ने अपने पास जमा खाद्यान्न के स्टॉक की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है। फिलहाल सरकार के पास बड़े पैमाने पर खाद्यान्न उपलब्ध है। इससे पहले चर्चाएं थीं कि शायद मुफ्त राशन की स्कीम को अब बंद कर दिया जाएगा, लेकिन इस फैसले को राजनीतिक लिहाज से भी देखा जा रहा है।

Leave a comment