पहला वनडे रद्द होने के बाद आज जीत के इरादे से उतरेगा भारत।

पहला वनडे रद्द होने के बाद आज जीत के इरादे से उतरेगा भारत।

बारिश के कारण पहला वनडे रद्द हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने उतरेगी।

प्रोविडेंस में हुआ वनडे मैच रद्द होने की वजह बारिश से ज्यादा खराब आउटफील्ड थी जिसे दुरुस्त करने में ग्राउंड्समैन नाकाम रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के इस तरह रद्द होने पर निराशा जताई थी। यह मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम 12 वर्षो में कोई वनडे नहीं हारी है।

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे मैच की ओर मुड़ गई हैं। सबके मन में बारिश की संभावना को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। लेकिन उनके लिए एक अच्छी खबर है कि रविवार को मैच के दौरान अधिकांश समय मौसम के साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान के अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मैच के दौरान शुरुआती तीन घंटे बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है लेकिन समय के साथ यह घटकर 7 प्रतिशत हो जाएगी।

मैच की शुरुआत में थोड़े बादल हो सकते हैं जिसकी वजह से गेंदबाजों को शुरुआत 10 ओवर में फायदा मिल सकता है। ऐसे में दोनों में से जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

Leave a comment