Unlock 5.0 Guidelines: मेट्रो और स्कूल खुलने के बाद जानें अब 1 अक्टूबर से किन चीजों पर मिल सकती हैं छूट

Unlock 5.0 Guidelines: मेट्रो और स्कूल खुलने के बाद जानें अब 1 अक्टूबर से किन चीजों पर मिल सकती हैं छूट

नई दिल्ली. पूरे देशभर में कोरोनावायरस फैला हुआ हैं. और अब भारत में अनलॉक-4 की समयसीमा खत्म होने वाली है. 1 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक अनलॉक-4 के तहत कई चीजों की छूट दी गई. जैसे केंद्र सरकार ने पहली बार मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण छूट दी थी। इसके साथ ही कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों का आंशिक रूप से फिर से खोला गया. अब 1 अक्टूबर से अनलॉक-5 शुरू होगा. इस बात की संभावना है कि आज केंद्रीय गृह मंत्रालय अनलॉक 5.0 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर सकता है.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से सबसे ज्यायदा प्रभावित सात राज्योंत/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यिमंत्रियों से वर्चुअली बात की थी. पीएम मोदी चाहते हैं कि राज्यह 'माइक्रो-कंटेनमेंट' जोन पर काम करें। त्योरहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है.त्योहारी सीज़नकी वजह से यह उम्मीदें हैं कि केंद्र अनलॉक के लिए और गतिविधियां खोल देगा.

अनलॉक के तहत गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मॉल, सलून, रेस्तकरां और जिम जैसे सार्वजनिक स्थोल खोलने की अनुमति दी है. कंपनियों के कई ऑफिस भी खुल गए हैं. और मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने कंटेनमेंट और लॉकडाउन पर जोर देने दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि इसकी वजह से आर्थिक गतिविधियों में समस्याह नहीं आनी चाहिए.

25 मार्च से ही देश के सारे सिनेमा हॉल बंद हैं. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अपील के बावजूद 21 सिंतंबर से गृह मंत्रालय ने सिर्फ ओपन-एयर थिएटरों को संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी. अगस्तह में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने गृह मंत्रालय को थियेटर्स में सीटिंग प्लाेन का फॉर्म्युवला भेजा था. योजना के अनुसार ही पहली पंक्ति में एक सीट छोड़कर दर्शक बैठें और उसके बाद वाली को खाली रखा जाए ताकि सोशल डिस्टेंससिग मेंटेन हो सके. और इसके अलावा, शनिवार को पश्चिम बंगाल पहला राज्य बन गया जिसने 1 अक्टूबर से सिनेमा और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी.

कोरोना वायरस के कारण टूरिज्म जगह बंद हैं. कोरोना लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पर्यटन का ही रहा है. कोरोना लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पर्यटन का ही रहा है. और अब अनलॉक-5 के तहत गृह मंत्रालय और भी पर्यटन केंद्रों और पर्यटन स्थलों को यात्रियों के लिए खोलने की अनुमति दे सकता है

Leave a comment