नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और इस सिलसिले में मुंबई पुलिस के आयुक्त विवेक फणसालकर से भी मुलाकात की थी और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। जिसके बाद सलमान खान को बंदूक लाइसेंस मिल गया था। वहीं अब सलमान खान ने बुलेट प्रूफ कार भी खरीद ली है।
आपको बता दें कि अबतक सलमान खान को दो बार लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं एक्टर ने अपने आत्मासुरक्षा के लिए बंदूक लाइसेंस और बुलेट प्रूफ कार खरीद ली है। दरअसल बीती रात सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वह टोयोटा लैंड क्रूजर में नजर आए। सलमान खान की ये गाड़ी बुलेटप्रूफ है और इसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है। सलमान खान की लैंड क्रूजर में 4461 सीसी का इंजन लगा है कार की खिड़की के किनारों पर एक मोटा बॉर्डर है जिसके बाद ये कार पूरी तरह से आर्मर्ड और बुलेटप्रूफ हो चुकी है।
सलमान खान अपने एयरपोर्ट लुक में पिंक शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आए। इस दौरान सलमान के साथ हाई सिक्योरिटी दिखाई दी। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अभी कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में लगे हुए है। इस फिल्म में आपको सलमान के अलावा पूजा हेगड़े,शहनाज गिल और कृति सेनन नजर आने वाली है। बता दें कि, इस फिल्म की कास्ट में साउथ के दमदार एक्टर जगपति बाबू को भी शामिल किया गया है।
Leave a comment