कोरोनावायरस के बाद अब भारत पर स्वाइन फ्लू की मार

कोरोनावायरस के बाद अब  भारत पर स्वाइन फ्लू की मार

जहां कोरोनावायरस से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं भारत में अब स्वाइन फ्लू से लोग परेशान है।

पूरी दुनिया में ड़र पैदा कर चुके कोरोनावायरस से अब तक 1700 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है, वहीं भारत में अब स्वाइन फ्लू का खतरा लोगों को सताने लगा है। भारत में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तमिलनाडु से 132 से ज्यादा केस सामने आए है वहीं राजधानी दिल्ली में से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती कराए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार,जनवरी में सबसे अधिक दिल्ली में मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रस्त पाए गए है, इनमें से पांच ऐसे मरीज हैं जो की चीन से हाल ही में दिल्ली लौटकर आए हैं। इन्हें कोरोनावायरस की आशंका के चलते भर्ती किया गया था, पुणे स्थित प्रयोगशाला में सैंपल भेजे गए तो इनमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया।

रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में 437 मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रस्त मिले हैं, इनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और दिल्ली से मिल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की ओर से स्वाइन फ्लू को लेकर केंद्र ने अब तक कोई जानकारी नहीं भेजी है, वहीं उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मरीजों की मौत भी हुई है। 

Leave a comment