AFRICA: सोमालियामें आतंकवादी संगठन अल शबाब ने 54 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

AFRICA:  सोमालियामें आतंकवादी संगठन अल शबाब ने 54 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

Al Shabaab Terrorism In Somalia: अफ्रीका का कट्टर इस्‍लामिक आतंकवादी संगठन अल शबाब (Al Shabab)सोमालिया में अफगानिस्तान की तरह इस्लामिक शासन स्थापित करना चाहता है। जिसके चलते आतंकवादी संगठन अल शबाब और युगांडा के सैनिकों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। जिसमें अब तक 54 सैनिक शहीद हो गए हैं।

युगांडा(Uganda )के राष्ट्रपति योवेरी ने हमले के बारे में बेहद दुख जाताया और बताया कि अल शबाब के लड़ाकों ने सोमालिया में एक सैन्य ठिकाने पर हमला किया है जिसमें 54 सैनिकों के शहिद होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि हमला सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से करीब 130किमी दूर स्थित बुलमारेर में सैन्‍य ठिकाने पर किया गया है। वहीं योवेरी ने बताया कि,  "हमले के बाद हमारे सैनिकों ने वीरतापूर्वक आतंकवादियों का मुकाबला किया, और फिर से  सैन्‍य ठिकाने पर अपना नियंत्रण स्‍थापित करलिया है।" 

राष्ट्रपति ने बताया कि, इस्‍लामिक आतंकवादी संगठन अल शबाब के खिलाफयुगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (UPDF) ने मुकाबला करते हुए जवाबी कार्रवाई में अल शबाब संगठन को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया है।

अल शबाब इस से पहले भी कई देशों में किए हैं हमले
आतंकवादी संगठन अल शबाब ने केवल युगांडा में ही नहीं बल्कि कई अन्य अफ्रीकी देशों में भी आतंक मचा रखा है। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अल शबाब केआतंकवादियोंने सोमालियाई के कई लोगों के साथ बरबरता कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।

Leave a comment