AFRICA T-20 SERIES: टीम इंडिया की कमान एक बार फिर राहुल के हाथ, तबाही मचाने को तैयार भारत का ‘तूफान’

AFRICA T-20 SERIES: टीम इंडिया की कमान एक बार फिर राहुल के हाथ, तबाही मचाने को तैयार भारत का ‘तूफान’

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि पूर्व कप्तान विराट को इस शृंखला से आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। जबकि शिखर धवन को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह व मो. शमी जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। दिनेश कार्तिक की टी20 टीम में वापसी हुई है तो वहीं उमरान मलिक भी भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।कार्तिक को आइपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। तो वहीं तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। अर्शदीप सिंह को भी पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह मिली। आइपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को एक बार फिर से टी20 टीम में जगह नहीं दी गई।  

वहीं भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच खेलना है जिसके टीम 7 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इस टेस्ट टीम में पुजारा की वापसी हुई है जिन्होंने हाल ही में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए इंग्लैंड में जमकर रन बनाए थे। टेस्ट टीम में केएस भरत को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह दी गई है तो वहीं रवींद्र जडेजा भी टीम में शामिल किए गए हैं। केएल भरत को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

T20I Squad

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Leave a comment