Afghanistan: एक नहीं, 2 नहीं, तीन ब्लास्ट से दहला काबुल, 13 अमेरिकी सैनिक के साथ 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Afghanistan: एक नहीं, 2 नहीं, तीन ब्लास्ट से दहला काबुल, 13 अमेरिकी सैनिक के साथ 100 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली:अफगानिस्तान को तालिबानियों ने अपने कब्जे में लिया है. वहीं बीते दिन काबुल एयरोपोर्ट पर हुए एक के बाद एक तीन धमाकों ने पूरे दुनिया को हिला कर रख दिया है. इस ब्लास्ट में लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही सैकड़ों लोग जख्मी हो गए है. ब्लास्ट के बाद पूरे दुनिया के सामने तालिबान का असली चेहरा सामने आए है.

इस हमले की अमेरिका समेत कई देशों ने निंदा की है. यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा किकाबुल में बर्बर आतंकवादी हमला अंत तक ऑपरेशन PITTING को जारी रखने के महत्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि उन पात्र लोगों में से अधिकांश को निकाल लिया गया है और हमारी टीमें हमारे पास बचे हुए घंटों में जितनी जल्दी हो सके लोगों तक पहुंच रही हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपतिन जो बिडेन ने कहा कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि हम ये भूलेंगे नहीं, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा. हम चुन चुन कर शिकार करेंगे. हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे.

जानाकारी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले 100 ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें 13 अमेरिकी सेना के जावन भी शामिल है. वहीं 90 से ज्यादा लोगों अफगान के ही रहने वाले है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है. राहत बचाव का कार्य अभी भी जारी है

Leave a comment