Afghanistan: ईरान का दावा, हाईजैक हुआ यूक्रेन का विमान

Afghanistan:  ईरान का दावा, हाईजैक हुआ यूक्रेन का विमान

नई दिल्ली: तालिबान ने अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया है. इसी बीच सभी देश अपने अपने नागरिकों को रेस्क्यू कर रहे है. वहीं यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है. इस खबर की पुष्टि यूक्रेन सरकार के एक मंत्री ने की है. बताया जा रहा है कि इस विमान को हाईजैक कर ईरान ले जाया गया है. 

यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने कहा कि यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने हाइजैक कर लिया और उसे ईरान ले गए है. उन्होंने कहा कि ये विमान यूक्रेन के नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकालने पहुंचा था. वहीं दूसरी तरफ ईरान के मंत्री अब्बास असलानी ने दावा किया है कि इस विमान को नॉर्थ ईस्ट ईरान के मशहाद एयरपोर्ट पर आया था, लेकिन ये रिफ्यूलिंग के बाद यूक्रेन के लिए रवाना हो गया था और कीव एयरपोर्ट पर लैंड भी कर गया था.

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अभी तक अफगानिस्तान में 100 से ज्यादा यूक्रेनी नागारिक फंसे हुए है. कुल 80 लोगों को कीव पुहंचाया गया है. इन सभी नागिरको जल्द से जल्द निकालेने की कोशिश की जा रही है. अफ़ग़ानिस्तान की पॉप स्टार आर्यना सईद ने अपने देश के मौजूदा हालत को देखते हुए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं.

 

Leave a comment