Delhi crime: 860 करोड़ की हेरोइन बरामद, दिल्ली से भेजा जा रहा था पंजाब

Delhi crime: 860 करोड़ की हेरोइन बरामद, दिल्ली से भेजा जा रहा था पंजाब

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली कोरोना काल के बीच दिल्ली पुलिस के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस में नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने 125 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है. ये हेरोइन एक अफगानिस्तान दंपति से बरामद की है बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 860 करोड़ रुपये है.

पश्चिमी जिले के उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि हमें लगातार ड्रग्स तस्करी की गुप्त सूचनाएं मिली रही थी. जिसके बाद जगपाल सिंह नेतृत्व में एक विशेष टीम को तैयार किया गया. जिसने जाल बिछा कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी एक सफेद शेवरले कार में हेरोइन लेकर वजीराबाद से गैस एजेंसी ख्याला की ओर जा रहे थे. पुलिस को कार में 07 बड़े प्लास्टिक बरामद हुए. इन सफेद प्लास्टिक बैग में से करीब 125 किलो हेरोइन मिली है.

पुलिस टीम को हेरोइन तस्करों से पूछताछ  से पता चला कि ये हेरोइन को वजीराबाद से पंजाब भेजा जाता. दिल्ली पुलिस इस नेटवर्क के पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि रैकेट के तार पंजाब में भी जुड़े हुए हैं.दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बीते शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान 48 वर्षीय मोहम्मद शफी और 36 साल की तरीना के रूप में हुई है. यह दोनों आरोपी मूल रूप से अफगानिस्तान के कंधार के निवासी हैं.

पुलिस ने सफेद शेवरले कार को जब्त कर लिया है. कार में सवार शफी और तरीना पति-पत्नी हैं. यह दोनों तस्कर दिल्ली के वजीराबाद इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहे थे.

Leave a comment