वकील इंदिरा जयसिंह- सोनिया गांधी की तरह दोषियों को माफ कर दें

वकील इंदिरा जयसिंह- सोनिया गांधी की तरह दोषियों को माफ कर दें

निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी देने पर पूरा देश इंतजार कर रहा है। लोगों की तरफ से लागातार मांफी की जा रही है कि कब वो दि आएगा जब उन चार दरिंदो के गले में फांसी का फंदा होगा।

कब निर्भया को इंसाफ मिलेगा। इसी दौरान अब वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने निर्भया की मां से अपील की है कि वह सोनिया गांधी की तरह निर्भया के दोषियों को माफ कर दें।

इंदिरा जयसिंह ने कहा है कि जिस तरह से सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी को माफ कर दिया था, उसी तरह निर्भया की मां को भी करना चाहिए। उन्हें सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ये बात सोशल मीडिया पर लिखी, "मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझती हूं। फिर भी मैं उनसे अपील करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें, जिन्‍होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उनके लिए मृत्युदंड नहीं चाहतीं। हम आपके साथ हैं, पर मृत्‍युदंड के खिलाफ हैं।

पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी किया है। अब निर्भया के चारों दोषियों पवन गुप्त, विनय शर्मा, मुकेश और अक्षय सिंह को 1फरवरी को फांसी दी जाएगी। 1फरवरी को सुबह छह बजे फांसी होगी। हालांकि इसे फाइनल तारीख नहीं माना जा सकता है। अगर किसी भी एक पक्ष की दया याचिका पेंडिंग रहती है तो चारो दोषियों को फांसी नहीं हो सकती है।

Leave a comment