Adnan Sami Raised Voice Against Music Mafia : अदनान सामी ने म्यूजिक माफिया के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- हमेशा नही बना सकते पागल

Adnan Sami Raised Voice Against Music Mafia :  अदनान सामी ने म्यूजिक माफिया के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- हमेशा नही बना सकते पागल

नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से अभी तक कोई उबर नही पाया है.उनके इस कदम के बाद से इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई है. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में अब इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है. इसी बीच हाल ही में अदनान सामी ने एक स्टेटमेंट जारी की है जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में बात की है.

आपको बता दें कि, अदनान सामी ने अपने बयान में कहा, ये फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री को इस समय गंभीरता से सोचने की जरूरत है. खासतौर पर म्यूजिक, सिंगर्स, वेटर्न सिंगर्स, कंपोजर्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स को जिनका लगातार शोषण होता आ रहा है. जिन लोगों को क्रिएटिविटी का अंदाजा भी नहीं उन्होंने क्रिएटिविटी को कंट्रोल क्यों किया है, वो खुद को खुदा क्यों मान बैठे हैं.

वहीं अदनान सामी ने आगे कहा कि, देश में भागवान की कृपया से 1.3 बिलियन लोग हैं. लेकिन हमारे पास उन्हें देने के लिए सिर्फ रिमेक और रीमिक्स हैं. भगवान के लिए अब बस करो और नए टैलेंट्स को मौका दो, वेटर्न्स को सांस लेने दें और म्यूजक और सिनेमा को थोड़ी जगह दो. मूवी और म्यूजिक माफिया जिन्होंने खुद को भगवान का दर्जा दे रखा है, क्या उन्होंने इतिहास से कुछ नहीं सीखा.

उन्होनें कहा कि, आर्ट और इको सिस्टम को कभी कंट्रोल नहीं किया जा सकता. बस अब बदलाव के लिए तैयार हो जाओ. तुम तैयार हो या नहीं बदलाव आपके दरवाजे पर आ खड़ा हुआ है. अब्राहम लिंकन ने कहा है, तुम कुछ लोगों को कुछ समय के लिए पागल बना सकते हो लेकिन सभी को हर समय पागल नहीं बना सकते.'

Leave a comment