Sonu Sood In Support Of Farmers : किसानों के समर्थन में उतरें एक्टर सोनू सूद, ट्वीट कर 'किसानों को दिया मां-बाप का दर्जा'

Sonu Sood In Support Of Farmers :  किसानों के समर्थन में उतरें एक्टर सोनू सूद, ट्वीट कर 'किसानों को दिया मां-बाप का दर्जा'

नई दिल्ली :  मोदी सरकार द्वारा पास किए तीन कृषि कानून बिलोंको लेकर किसानों में भारी रोष है. वहीं पिछले 11 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. अन्नदाताओं के समर्थन में कई हस्तियां उतरी हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद भी किसानों के सपोर्ट में उतरें है.

आपको बता दें कि, एक्टर सोनू सूद ने ट्विट कर किसानों को मां-बाप का दर्जा दिया है. वहीं सोनू सूद ने ट्विट कर लिखा, किसान का दर्जा मां-बाप से कम नहीं है.  सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वहीं यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू सूद की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, इसलिए तो आज हाशिए पे है. मां- बाप की जगह इस देश के नीति-निर्माता उन्हें इंसान ही समझ लें तो ये दुर्दशा ना होती किसानों की. यूजर ने आगे लिखा,  हालांकि, कई लोग उन्हें बिल को ठीक से पढ़ने की सलाह भी दे रहे हैं. साथ ही यह भी बता दें कि, सोनू  के ट्वीट पर तमाम लोग उनके मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.

Leave a comment