अभिनेता राजीव कपूर का निधन, शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड

अभिनेता राजीव कपूर का निधन, शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड

नई दिल्ली:  बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता राजीव कपूर का निधन हो गया है. राजीव कपूर 58 वर्ष के थे. जानकारी अनुसार ने सुबह के समय उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए. वहीं अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों नेउन्हें मृत घोषित कर दिया है. जिसके बाद पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूब गया है. ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर थे.

राजीव कपूर का जन्म 25 अगस्त 1962 को मुंबई हुआ था. राजीव कपूर को 1985 में फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद राजीव कपूर को पहचान मिली है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वो सफलता प्राप्त नहीं कार पाए. उसके बाद उन्होंने उत्पादन और निर्देशन की ओर रुख किया.

राजीव कपूर ने अपने 10 साल के फिल्मी कॉरियर में 13 फिल्मों में काम किया है. 1985 में रिलीज हुई फिल्म ’राम तेरी गंगा मैली’. इस फिल्म में मंदाकिनी के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब सराहा गया. राजीव कपूर की इस फिल्म को पिता राज कपूर ने निर्देशित किया था.

वहीं राजीव कपूर के निधन पर संगीत की देवी लता मंगेश्वर ने कहा कि मुझे अभी पता चला के राज कपूर साहब के छोटे बेटे अभिनेता राजीव कपूर का आज निधन हो गया है. ये सुनकर दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें.

Leave a comment