Haryana: बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी-जेजेपी पर जमकर बरसे अभय सिंह चौटाला

Haryana: बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी-जेजेपी पर जमकर बरसे अभय सिंह चौटाला

नई दिल्ली. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने बरोदा हलके के चुनावी दौरे के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में 9 महीने में 9 बड़े घोटाले सामने आए हैं प्रदेश में नई सरकार बनने पर लोगों को एक उम्मीद थी कि प्रदेश का विकास होगा और प्रदेश सरकार किये गए वादों को पूरा करेगी.

इसके अलावा उन्होंने  किसानों के लिए लाए गए तीन अध्यादेश पर बात करते हुए कहा कि 3 अध्यादेश सरकार ने अगर वापस नहीं लिए तो आने वाले समय में किसानों को अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने जेजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो चौधरी देवी लाल के परिवार के वंशज होने की बात करते हैं और उनकी नीतियों पर चलकर नीतियों को लागू करने की बात करते थे.
 
इतना ही नहीं बीजेपी सरकार को प्रदेश में 40 सीट देकर प्रदेश की जनता ने सरकार से बाहर कर दिया था तो वहीं बीजेपी में 10 सीट लेकर बीजेपी में शामिल होकर चौधरी देवीलाल की नीतियों को गिरवी रखने का काम किया. उन्होंने पिपली में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि देश के किसान इकठ्ठा होकर अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन प्रदेश की सरकार ने जगह-जगह किसानों को रोकने का काम किया और उन पर बाद में लाठीचार्ज किया. 
 
 
 

Leave a comment