Abhay Chautala Attack On Haryana Govt: जेजेपी-बीजेपी सरकार पर बरसे अभय चौटाला, सरकार ने एक भी वादा नहीं किया पूरा

Abhay Chautala Attack On Haryana Govt: जेजेपी-बीजेपी सरकार पर बरसे अभय चौटाला, सरकार ने एक भी वादा नहीं किया पूरा

झज्जर: इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने जेजेपी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. अभय चौटाल ने कहा कि सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है. प्रदेश में जनता त्रस्त है. गठबंधन सरकार की यह सरकार जुगाड़ की तरह है. जुगाड़ से देखने में सुंदर लगता है. वैसे ही यह सरकार देखने में सुंदर लगती है. जब बीजेपी जेजेपी दोनों पार्टी मिलकर सत्ता में आई थी. सरकार ने जनता से 5100 रूपए पेंश देने का वादा किया था. प्रदेश में आज पेंशन को 50 रूपए बढ़ाया गया है.     

बता दें कि अभय चौटाला ने गठबंधन की सरकार पर यह हमला झज्जर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोला. अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने जनता से पेंशन में 50 रूपए बढ़ाकर धोखा दिया है. जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ वोट देकर सरकार बनाई थी. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है. अभय चौटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर रास्ते में बहन बेटी मिल जाए तो उसे भी शगुन के 101 रूपए दे दिए जाते है. चौटाला का कहना है कि आने वाला समय इनेलो का है. बीजेपी जेजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके संपर्क में है. वह जल्द ही इनेलो में शामिल होंगे. इनेलो विश्वास और विकास की राजनीति करती है. इसी को देखते हुए प्रदेश की जनता इनेलो को सत्ता की चाबी सौंपने वाली है.

झज्जर में पार्टी कार्यालय में इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ अभय चौटाल ने बरोदा उपचुनाव को लेकर मंथन किया. अभय चौटाला का कहना है कि बरोदा उपचुनाव बहुत महत्यपूर्ण है. इनेलो की इस चुनाव में जीत पक्की होगी. जनता इनेलो को जीतकर यह साबित कर देगी कि प्रदेश में हो रहे विकास को लेकर बहुत नाराज है. इस दौरान अभय चौटाला ने चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

 

Leave a comment