INLD Meeting In Haryana: भिवानी में अभय चौटाला ने की पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रदेश सरकार को जमकर कोसा

INLD Meeting In Haryana: भिवानी में अभय चौटाला ने की पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रदेश सरकार को जमकर कोसा

भिवानी: हरियाणा में बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत अभी से गर्म है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है. इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने में लगे है. भिवानी पहुंचे अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा. अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में लोग बेरोजगार होते जे रहे है. प्रदेश में नशा लगातार बढ़ता जा रहा है.

प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकार रोजगार देने की जगह रोजगार को छिनने में लगी हुई है. प्रदेश में सरकार की नीतियां कोरोना के समय में पूरी तरह से उजागर हो गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला का कहना है कि प्रदेश की जेजेपी बीजेपी सरकार ने ना केवल नशा तस्करों को बढ़ावा दिया बल्कि नए-नए शराब माफिया तैयार कर दिए है. उन्होने कहा कि वो सबूतों के साथ विधानसभा में सरकार के इस नशाखोरी का खुलासा करेंगें तो सरकार के नेता आंख से आंख नहीं मिला पाएंगे.

अभय चौटौला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी निशाने पर लिया और कहा कि मैंने इनके परिवार के साथ 57 साल बिताए हैं. जल्द ही जेजेपी में केवल दो लोग रहेंगें. अभय ने कहा कि जैसे 1996 में बंसीलाल ने मिली जुली सरकार बनाई और जल्द ही गिर गई, वैसे ही ये सरकार तो बनने से पहले ही विरोध का सामना करने लगी थी. उन्होने कहा कि आज दुष्यंत चौटाला को सोशल मीडिया पर खोपर कहा जाता है. उन्होने भजनलाल के बहाने दुष्यंत पर चुटकी ली और कहा कि जैसे पूरे देश में भजनलाल को भ्रष्टाचार के जनक से जानते थे वसै ही आज देश में दुष्यंत को खोपर के नाम से जानते हैं.

इसके बाद अभय चौटाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बर्खास्त पीटीआई से सरकार रोजगार छिन रही है. सरकार को अध्यापकों की ओर देखना चाहिए. उन्होने बर्खास्त पीटीआई को बहाल करने का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार विधानसभा सत्र में एक्ट बनाकर इन्हे बहाल करे और इनके दस साल के अनुभव का फायदा उठाए. अभय चौटाला ने सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि ये सरकार कैबिनेट बैठक कर किसानों को लूटने के लिए योजना बनाती है. वहीं, बरोदा सीट को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा कांग्रेस की परंपरागत सीट कहे जाने पर पलटवार किया और कहा कि बरोदा सीट कांग्रेस की नही इनेलो की परंपरागत है. हुड्डा कौन सी कांग्रेस की बात करते हैं. कांग्रेस तो टुकडे-टुकडे हो चुकी है.

Leave a comment