Satyendra Jain on Corona Crisis In Delhi : आरएमएल हॉस्पिटल ठीक समय पर कोरोना रिपोर्ट नहीं देता और गलत टेस्ट करता है : सत्येंद्र जैन

Satyendra Jain on Corona Crisis In Delhi : आरएमएल हॉस्पिटल ठीक समय पर कोरोना रिपोर्ट नहीं देता और गलत टेस्ट करता है : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच एक बार फिर विवाद गहरा सकता है. दरअसल केंद्र के अधीन आने वाला आरएमएल यानी राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पर दिल्ली सरकार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आप नेता राघव चड्डा के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम मनोहर लोहिया पर कोरोना केस हैंडल करने में लापरवाही का ओराप लगाया है. आप नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि आरएमएल ठीक समय पर कोरोना रिपोर्ट नहीं देता और कई बार गलत टेस्ट भी किए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि 70 प्रतिशत लोग हॉस्पिटल पहुंचने के 24 घंटे में मर रहे हैं लेकिन उनकी टेस्ट रिपोर्ट 5-7 दिन में आती है. यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आनी चाहिए.
 
स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन ने कहा कि आरएमएल कोरोना टेस्ट करने में लापरवाही भी बरत रहा है. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ने दिन में 94 प्रतिशत सैंपल को पॉजिटिव बता दिया लेकिन दोबारा करने पर पता चला कि उसमें से 45 प्रतिशत नेगेटिव हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से बात की है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के आरएमएल अस्पताल पर गलत जानकारी मुहैया करवाने का बड़ा आरोप पहले भी लगाया है. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जांच सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन आरएमएल गलत टेस्टिंग कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि आरएमएल अस्पताल द्वारा किए गए 45 फीसदी टेस्टिंग की रिपोर्ट गलत निकली है. 
 
बता दें कि दिल्ली में अभी भी संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है. बुधवार तक एक नए रिकॉर्ड के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 23,625 तक पहुंच गई. इसके साथ अब दिल्ली में इस संक्रमण की वजह से 606 लोगों की जान जा चुकी है. कोविड से मरने वालों का औसत 2.5 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं बुधवार को 299 मरीज रिकवर हुए और अब तक कुल 9,542 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी दिल्ली में कुल 13,497 मरीज एक्टिव हैं. अभी दिल्ली में 8,405 पॉजिटिव मरीज अपने घरों में हैं और अब तक दिल्ली में कुल 2,23,607 सैंपल की जांच की जा चुकी है. देखा जाए तो लाॅकडाउन में राहत के साथ कोरोना केस बढ़ने के साथ ही मरीजों की रिकवरी सरकार के लिए राहत की बात है.
 
 

Leave a comment