Aarogya setu Update: कोरोना से अलर्ट करने वाले आरोग्य सेतु ऐप ने बनाया रिकाॅर्ड, 2 महीने में 12 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

Aarogya setu Update:  कोरोना से अलर्ट करने वाले आरोग्य सेतु ऐप ने बनाया रिकाॅर्ड, 2 महीने में 12 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

नई दिल्ली: भारत ने कोरोना संक्रमण से जूझते हुए आमजन को अलर्ट करने और इसकी हर अपडेट के लिए आरोग्य सेतु लांच किया था. इसको 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. आज महज 2 महीने में ही इस ऐप के डाउनलोड्स की संख्या 12 करोड़ से ज्यादा हो गई है. इस तरह यह भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए हेल्थ ऐप्स की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. सरकार ने हाल ही में इस ऐप को ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ओपन सोर्स किया था. इसके बाद कुछ ही समय में ऐप ने 12 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया जो एक बड़ी सफलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीएमओ के ट्वीट में इसका जिक्र किया था.
 
सेतु ऐप के संबंध में पीएम ने अपने ट्वीट में कहा था कि मुझे यकीन है कि आपने आरोग्य सेतु के बारे में सुना होगा. 12 करोड़ सेहत के लिए सजग लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इससे बहुत मदद मिली है. बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप से महज 13 दिन में 5 करोड़ नए यूजर्स जुड़े हैं. दरअसल सरकार ने कई क्षेत्रों में इस ऐप को अनिवार्य कर दिया. कई दफ्तरों, रेल और हवाई यात्रा के दौरान इस ऐप को रखना अनिवार्य कर दिया गया जिसके बाद इसके यूजर्स में भारी इजाफा हुआ. 
 
दरअसल यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है. आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करने के लिए ब्लूटूथ और जीपीएस का ऐक्सेस देने के बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है. इस नंबर पर आने वाले ओटीपी की मदद से आप खुद को वेरिफाइ कर पाते हैं. दरअसल आपके लोकेशन डीटेल्स और सोशल ग्राफ के आधार पर आरोग्य सेतु ऐप बताता है कि आप लो-रिस्क या फिर हाई-रिस्क किस कैटिगरी में हैं. अगर आप हाई-रिस्क पर होंगे तो ऐप आपको अलर्ट करते हुए टेस्ट सेंटर विजिट करने की सलाह भी देता है. इस प्रकार यह ऐप कोरोना महामारी से जूझते हुए हर भारतवासी के लिए बड़ा उपयोगी साबित हुआ है.
 

Leave a comment