हार के बाद भी 'आप' की चमकी किस्मत, मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

हार के बाद भी 'आप' की चमकी किस्मत, मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

नई दिल्ली: गुजरात विधानसा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है, जिसमें बीजेपी अभी तक 111 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्ट के लिए गुजरात के चुनावी नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे थे। वहीं दूसरी ओर हार के बाद भी आम आदमी पार्टी को खुश होने का मौका मिल गया है। दरअसल आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। गुजरात में आम आदमी पार्टी को भले ही 5 सीटें मिली है लेकिन पार्टी को विधानसभा चुनाव में 13 फीसदी वोट शेयर मिला है।

कैसे मिलता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

बता दें कि राष्ट्रीय पार्टी वो राजनैतिक पार्टी होती है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति होती है। वहीं क्षेत्रीय पार्टियों की एक राज्य या क्षेत्र में ही मौजूदगी होती है। चुनाव आयोग के अनुसार, भारत में किसी भी राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए 4 या उससे ज्यदा राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी होना जरूरी है। साथ ही पार्टी को पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में कम से कम 6 फीसदी वोट मिलने चाहिए। साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में उसके कम से कम 4 सांसद होने चाहिए।

इसके अलावा अगर किसी ने पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कम से कम 3 राज्यों में कुल सीटों में से 2 फीसदी सीटें जीती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सकता है। मतलब 543 लोकसभा सीटों में से 11 लोकसभा सीटें जीतने पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है।

Leave a comment