AAP: उपचुनाव में बड़ी जीत पर बोले केजरीवाल, ‘जनता को पसंद नहीं आया 13,000 करोड़ रुपये की मांग’

AAP: उपचुनाव में बड़ी जीत पर बोले केजरीवाल, ‘जनता को पसंद नहीं आया 13,000 करोड़ रुपये की मांग’

नई दिल्ली:  दिल्ली के एमसीडी के उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में 5 में से 4 सीट आप पार्टी को देकर आज ये बता दिया कि वो आप के कामों से बहुत ज़्यादा खुश है और 0 सीट जो भाजपाकी आई है वो ये दिखती है कि भाजपा के 15 साल के काम से एमसीडी में दिल्ली की जनता बहुत नाराज है.  

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चारों तरफ दिल्ली के अंदर एमसीडीने गंदगी फैला रखी है. एमसीडीमें बहुत भष्ट्राचार है. जनता इस तरह का भष्ट्राचार नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि वे चाहती है कि जिस तरह दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है वैसे ही दिल्ली नगर निगममें भी अच्छा काम होना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को पसंद नहीं आया जब भाजपा मुझसे 13,000 करोड़ रुपये की मांग की. जो भी पैसा दिया जाना था, दिल्ली सरकार ने दिया, लेकिन वे अधिक मांगते रहे और जनता को यह पसंद नहीं आया. सरकार जो अपने स्वच्छता कर्मचारियों को वेतन नहीं दे सकती थी, वह सत्ता में रहने लायक नहीं है.

आम आदमी पार्टी के एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के काम से लोग इतने परेशान थे कि इस बार उनका खाता तक नहीं खुल पाया है.एमसीडी ने केवल दिल्ली में कचरा फैलाया है, इतना भ्रष्ट है कि लोग इसे "सबसे भ्रष्ट विभाग" कहते हैं. आपको वोट देकर, लोग अब एमसीडीमें भी अच्छा काम करना चाहते हैं.

 

Leave a comment