AAP And LG Decesion Update: AAP और LG रार- LG ने वापिस लिया फैसला, होम क्वारंनटीन हो सकेंगे मरीज

AAP And LG Decesion Update: AAP और LG रार- LG ने वापिस लिया फैसला, होम क्वारंनटीन हो सकेंगे मरीज

नई दिल्ली: दिल्ली में AAPऔर LG अनिल बैजल की रार खत्म हो चुकी है. उपराज्यपाल ने अपना फैसला वापिस ले लिया है. दिल्ली  में अब कोरोना पॉजिटिव होम क्वांरनटीन हो सकेंगे. बता दें कि राजधानी में कोरोना वायरस राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार से दौड़ रहा है. अब तक राजधानी में कोरोना के केस 53 हजार के पार हो गए है. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. जो कर्मचारी छुट्टी पर गए है उनको जल्द ही ड्यूटी के लौटने के आदेश जारी कर दिए है.

आपको बता दें कि बीते दिन ही उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारनटीन करने पर रोक लगा दी थी. उपराज्यपाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को पहले पांच दिन अनिवार्य संस्थागत क्वारनटीन करने का आदेश दिया था. हालांकि अब उपराज्यपाल ने अपना ये फैसला वापल ले लिया है. उप राज्यपाल ने अपना यह फैसला DDMA की दूसरी बैठक में वापिस लिया है. इससे पहले यह बैठक दोपहर को एक बार और हो चुकी थी. जिसमें यह पैसला वापिस नहीं लिया गया था.

इसके बारे में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट किया है. ट्वीट के माध्यम से अनिल बैजल ने कहा है कि जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर में आइसोलेशन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें ही संस्थागत क्वारनटीन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. बाकी जिनके घर में होम क्वारंटीन की सुविधा है तो वह अपने घर में ही होम क्वारंनटीन हो सकेगा. बैठक में डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 10 हजार लोग होम आइसोलेट है जबकि, हमारे  अस्पतालों में अभी 6 हजार ही बैड उपलब्ध है. ऐसे में सरकार को बहुत ही सोच समझकर कदम उठाने की जरूरत है.

 

Leave a comment