29th November Horoscope: शुक्रवार यानी 29 नवंबर का दिन विशेष है। इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियां भरने वाली है। वहीं, मेष राशिवालों के लिए कल का दिन व्यस्तता भरा रहेगा। इसके अलावा मिथुन और कर्क राशिवालों की भी तरक्की होने वाली है। आइए जानते हैं अन्य राशियों के हाल
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए 29 नवंबर का दिन टेंशन भरा रहने वाला है। आप अपने से ज्यादा दूसरे के कामों को लेकर परेशान रहेंगे। जिससे आपकी दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त रहेगी। आपको किसी दूसरे के मामले में सोच समझ कर बोलना होगा।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार को लंबे समय से रुके हुए धन प्राप्त हो जाएगा। आपको किसी प्रॉपर्टी के खरीदने से खुशी होगी।यदि आपने किसी से कुछ उधार लिया है, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं।
मिथुन
मिथुन राशिवाले आज किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान किसी गलत संगति की और अग्रसर हो सकती है, जिन पर आपको पूरा ध्यान रखना होगा। विद्यार्थियों को यदि पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्या चल रही थी, तो उन्हें लेकर भी वह थोड़ा परेशान रह सकते हैं।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए 29 नवंबर का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप अपने मन में किसी दूसरे के प्रति ईष्या द्धेष की भावना ना रखें। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएगी। आपको किसी से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन परोपकार कार्य से जोड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके कुछ नए विरोधी सामने आ सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन को दूर करने की आवश्यकता है।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए 29 नवंबर का दिन मिला-जुला रहने वाला है।आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना चाहिए। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए 29 नवंबर का दिन खुशनुमा रहने वाला है। जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात होने की संभावना है। परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की योजना बना सकते हैं। बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। साथ ही आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए 29 नवंबर का दिन भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने कामों को पूरा करने में काफी व्यस्त रहने वाले हैं। आपको किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझकर करना होगा, क्योंकि उसे पूरा करने में आपको दिक्कतें आएगी।
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी। आपको अपने पिताजी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर कहानी होगी, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा। आप शान शौकत की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे, तो बाद में दिक्कतें आ सकती है। वहीं, आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट भी किसी विशेषज्ञ की राय से ही करना फायदेमंद होगा। किसी कार्य क्षेत्र में भी आपकी कोई डील फाइनल होते-होते अटक सकती है।
मीन
कल का दिन आपके लिए आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रहने वाला है। आप अपने पिताजी से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलने वाला है। यदि आप किसी काम को लेकर ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से धन लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
Leave a comment