Farmer Ate Poison at Agricultural Bill Protest: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर

Farmer Ate Poison at Agricultural Bill Protest: पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर

नई दिल्ली :  मोदी सरकार के कृषि बिल के खिलाफ किसानों का गुस्सा कम होने के बजाय दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. हरियाणा और पंजाब के किसान सड़कों पर उतरें हुए हैं और वह कृषि से जुड़े तीन बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच अब खबर ये कि, पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में एक किसान ने जहर खा लिया है. वहीं यह गांव पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का है और उनके घर के बाहर ही इस किसान ने जहर खाया है.

आपको बता दें कि, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर किसान धरने पर बैठे थे. वहीं प्रीतम सिंह नामक किसान ने आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जहर पी लिया. वह किसान मानसा के अकाली गांव का रहने वाला है. वहीं बता दें कि, प्रीतम सिंह को बादल गांव के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उसके बाद उन्हें बठिंडा के मैक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले तीन महीने से इन अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं. साथ ही मोदी सरकार इनको किसान हितैषी बता रही है और अपने स्टैंड पर कायम है. वहीं इन विधेयकों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है. साथ ही संसद शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने यह साफ कर दिया था कि, सदन में कृषि संबंधी अध्यादेशों का विरोध करेगी.

Leave a comment