95 Guests Found Corona Postive In Patna : पटना में हुई जानलेवा शादी, एक ही शादी में आए 95 गेस्ट पाए गए कोरोना संक्रमित, दुल्हे की मौत

95 Guests Found Corona Postive In Patna : पटना में हुई जानलेवा शादी, एक ही शादी में आए 95 गेस्ट पाए गए कोरोना संक्रमित, दुल्हे की मौत

नई दिल्ली :  कोरोना ने पूरी दुनिया में तांडव मचा के रखा है. वहीं एक ऐसी खबर है जो कि काफी हैरान करने वाली है. खबर ये है कि, बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को एक साथ 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और दूल्हे की मौत हो गई है. पूरा मामला बिहार के पालीगंज इलाके का है, जहां पर 15 जून को एक शादी में शामिल 95 मेहमान कोरोना संक्रमित हो गए. इनमें से 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई.

आपको बता दें कि, बिहार की राजधानी पटना में एक शादी हुई जिसमें सैकड़ो लोग आए. उस शादी में 30 वर्षीय दूल्हा गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था और शादी करने के लिए 12 मई को पटना अपने गांव डीहपाली आया था. इसी दौरान उसके अंदर कोविड-19 के लक्षण भी पाए गए मगर परिवार वालों ने जांच कराने के बजाए उसकी शादी करवा दी. वहीं शादी के दो दिन बाद ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और पटना एम्स ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

वहीं इस पूरे मामले की खबर जब जिला प्रशासन को लगी तो शादी में आए सभी मेहमानों के कोरोना टेस्ट कराए गए. जांच के बाद 15 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और अन्य 80 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई. वहीं दुल्हन का भी कोरोना टेस्ट कराया गया लेकिन, दुल्हन संक्रमित नहीं मिली और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

साथ ही प्रशासन ने बताया है कि इस पूरे मामले में कोविड-19 के बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. प्रशासन ने किसी भी विवाह समारोह में केवल 50 लोगों के शिरकत करने की इजाजत दी हुई है मगर इस शादी गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.

Leave a comment