केरल और बंगाल में NIA की छापेमारी में अलकायदा से जुड़े 9 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

केरल और बंगाल में NIA की छापेमारी में अलकायदा से जुड़े 9 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलकायदा के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, एनआईए ने केरल और पश्चिम बंगाल में एनआईए (NIA) ने अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल में कई जगहों पर छापेमारी कर इन्हें पकड़ा है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार एनआईए ने छापेमारी के दौरान केरल के एर्नाकुलम से 3 जबकि बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए के अनुसार ये सभी गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी साजिश से जुड़े हुए हैं. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, स्वदेशी आग्नेयास्त्र, घरेलू शारीरिक कवच और होममेड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किए गए हैं.
 
एनआईए ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक अनुसार इन गिरफ्तार संदिग्धों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अलकायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था. इतना ही नहीं इन्हें राजधानी दिल्ली सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था. 
 
 
 
 

Leave a comment