बिहार में एक बार फिर दिखा जहरीली शराब का कहर, नकली शराब के सेवन से 9 लोगों की मौत

बिहार में एक बार फिर दिखा जहरीली शराब का कहर, नकली शराब के सेवन से 9 लोगों की मौत

पटनाबिहार में पूर्ण शराबबंदी के बादभी वहां नशे के का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के सारण जिले में संदिग्ध नकली शराब के सेवन से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। कुछ लोगों ने अवैध शराब के सेवन से आंखों की रोशनी जाने की शिकायत की है।वहीं 2अगस्त को पननपुर गांव में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी। दो दिन बाद, मेकर गांव में चार और लोगों की मौत हो गई, जिससे सारण जिले में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।

आपको बता दे कि,जहरीली शराब पीने की वजह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने आंखों की रोशनी खत्म हो जाने की शिकायत भी की है। बुधवार को किसी व्यक्ति के घर पर पूजा थी जहां कुछ लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद कुछ लोगों ने गुरुवार की सुबह को जहरीली शराब का सेवन किया था।जहरीली शराब का सेवन करने वाले 18-20 पीड़ितों को पटना के PMCH अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। जबकि 9 पीड़ितों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है।

वहीं जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में  हड़कंप मचा हुआ है। सारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों के गांव का मुआयना भी किया है। सारण के सोनहो भाथा गांव में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से गुरुवार को एक बुजुर्ग सहित तीन व्यक्तियों  की मौत हुई है, जबकि करीब दो दर्जन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।

बता दे कि, जैसे ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली, मौके पर मढ़ौरा के एसडीओ, सोनपुर के एएसपी, मढ़ौरा डीएसपी सहित आसपास के थानों की पुलिस और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीम प्रभावित गांव में पहुंच गई।स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन से भी ज्यादा एम्बुलेंस से पीड़ितों को छपरा सदर अस्पताल और पटना PMCH में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं कमल महतो के शव का छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर ग्रामीणों और पीड़ितों के परिजनों से जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही गांव मे माइकिंग द्वारा घर में किसी की भी तबियत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क करने की अपील भी की जा रही है।

Leave a comment