7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आज 12 मार्च 2025 बुधवार को 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यानी अब DA 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और उनकी पेंशन में बढ़ोतरी होगी।
बता दें, यह नया महंगाई भत्ता जनवरी 2025 से लागू होगा। यानी कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में बढ़ी हुई रकम के साथ 2 महीने का एरियर भी मिलेगा। इससे पहले अक्टूबर 2024 में सरकार ने सिर्फ 3%DA बढ़ाया था। जो 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया था।
DA बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अगर DA में 2% की बढ़ोतरी हुई है, तो 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की सैलरी में 360 रुपये प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी। फिलहाल, अभी 53%DA के हिसाब से 9,540 रुपये मिल रहे हैं। वहीं, 2% बढ़ने पर यह 9,900 रुपये हो जाएगा।
कैसे तय होता है DA?
महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) का कैलकुलेशन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर किया जाता है। सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को DA में संशोधन करती है। जिसकी आधिकारिक घोषणा मार्च और सितंबर में की जाती है। सरकार पिछले 6 महीनों के औसत आंकड़ों के आधार पर बढ़ोतरी तय करती है।
8वें वेतन आयोग की अपडेट
बता दें, केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2025 में ही 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी थी। इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद DA को मूल वेतन में मिला दिया जाएगा। इससे यह फिर से शून्य हो जाएगा। फिलहाल, 7वें वेतन आयोग के तहत केवल एक और डीए बढ़ोतरी रह जाएगी, जो इस साल के आखिर में होगी।
Leave a comment