Army Day: 73वां सेना दिवस आज, देश के जवानों के लिए किया एप लॉच

Army Day: 73वां सेना दिवस आज, देश के जवानों के लिए किया एप लॉच

नई दिल्ली:भारत में आज 73 वां सेना दिवस मनाया जा रहा है.दिल्ली  कैंट में स्थित करियप्पा ग्राउंड में सेना दिवस पर परेड का आयोजन किया गया. जिसमें  थल सेना प्रमुख जनरल एम.एम नरवणे ने परेड की सलामी ली और सैनिकों को संबोधित किया.वहीं इस शुभ अवसर पर एम.एस नरवणे ने कहा 'मैं भरतीय सेना द्वारा विकसित एक इंडियन आर्मी मोबाइल ऐप को देश के नाम करता हूं ये ऐप देश के नागरिकों को भारतीय सेना के बारे में विस्तृत जानकारी देगा'

सेना दिवस के मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अपने संदेश में कहा कि 'हम उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी कर्तव्य के प्रति वीरता और सर्वोच्च बलिदान हमें नए सिरे से दृढ़ता के साथ खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय सेना दिवस पर 'भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को शुभकामनाएं दी.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया.भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा'

वही इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने'भारत की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा  हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है.

 

Leave a comment