गुजरात में दिखा तेज रफ्तार का कहर, सात लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

गुजरात में दिखा तेज रफ्तार का कहर, सात लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: गुजराज के बडोदरा में भीषण हादसा होने की खबर सामने आ रही है। जहां एक तरफ इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओऱ अन्य घायलों को आंन-फांन में अस्पताल भेजा जा चुका है। इसके अलावा इस हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर एपी गोर टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इसके साथ पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को पचास हजार रूपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।

बता दें कि ज़िला कलेक्टर ए.पी. गोर ने बताया, "7 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, वे अभी स्थिर हैं। 7 शव बरामद हुए हैं।" वहीं पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, 'वडोदरा जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है और घायल को शीघ्र स्वस्थ लाभ हो हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

दुर्घटनाएं रोकने के लिए एक अलग नियंत्रणकारी विभाग की जरूरत है, जो वाहनों और सड़कों की डिजाइन तथा प्रवर्तन कार्यों से लेकर चिकित्सा सुविधा का काम देखे। पाठ्यक्रमों में छठी कक्षा से यातायात नियमों और सड़क संकेतों को पढ़ाने की व्यवस्था होनी चाहिए। सड़क का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य करना चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के पूर्व पर्याप्त प्रशिक्षण देने की दिशा में भी सुधार होना चाहिए। परिवहन कार्यालयों में गाड़ी चलाने व जांच हेतु न मैदान हैं, न जरूरी साजो-समान की व्यवस्था। सड़कों की दशा सुधारने के साथ जिम्मेदार चालक तैयार करने होंगे। सड़कों पर प्रशिक्षित कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी होगी और क्लोज सर्किट कैमरे, रडार, नशे और गति की जांच हेतु उपकरण जरूरी हैं। तभी हम ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ का बेहतर संदेश दे सकते हैं।

Leave a comment