5G Technology: आत्मनिर्भरता की ओर भारत, IIT मद्रास में 5G कॉल का सफल परीक्षण

5G Technology: आत्मनिर्भरता की ओर भारत, IIT मद्रास में 5G कॉल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: देश में 5G कॉल (5G) का सफल परीक्षण किया गया। ये पहला मौका है जब देश में इस तरह का परीक्षण किया गया है। आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में यह परीक्षण किया गया है। इसे देश के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस नेटवर्क का पूरा डिज़ाइन भारत में ही विकसित किया गया है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अश्विनी वैष्णव ने ट्विट कर इसे लेकर ख़ुशी जताई। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये पूरा नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री ने 5G नेटवर्क पर वीडियो कॉल भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के पहले 5जी टेस्ट-बेड का उद्घाटन किया था, जिसे आईआईटी मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थानों द्वारा बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित किया गया है। वैष्णव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, आत्मनिर्भर 5जी आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। संपूर्ण नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। दूरसंचार मंत्री ने स्वदेश में विकसित 5जी तकनीक के उपकरणों पर वीडियो कॉल करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण साकार हुआ। वैष्णव ने कॉल करने के बाद कहा, प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण भारत में विकसित, भारत में निर्मित और दुनिया के लिए बना हमारा अपना 4जी, 5जी प्रौद्योगिकी ढांचा है। हमें इस संपूर्ण प्रौद्योगिकी के साथ दुनिया को जीतना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि इस दशक के अंत तक देश में 6जी सेवा आरंभ हो पाए, इसके लिए सरकार की ओर से कोशिशें आरंभ हो गई हैं और एक कार्य बल देश में 3जी और 4जी सेवा उपलब्ध है और अगले कुछ महीनों में 5जी सेवा की शुरुआत किए जाने की तैयारी है। TRAI के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगले डेढ़ दशकों में 5जी से देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान होने वाला है और इससे देश की प्रगति और रोजगार निर्माण को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में संपर्क यानी कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी।

Leave a comment