Bihar Election: बिहार चुनाव में फिर याद आया 56 इंच का सीना

Bihar Election: बिहार चुनाव में फिर याद आया 56 इंच का सीना

पटना: बिहार चुनाव के पहले चरण का चुनाव नजदीक आ गया है.सभी पाटियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पहले चरण का चुनाव 28 नवंबर को होना है. इसी बीच बिहार के रोहतास में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेपी नड्डा ने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजनीति में भाषण देना और नारा लगाना बहुत आसान होता है. लेकिन गरीबों की सेवा वहीं करता है जिसका 56 इंच का सीना होता है.

जेपी नड्डा ने कहा कि जब भी मैं बिहार की धरती पर आता हूं. तो मुझे अपना बचपन याद आता है.उन्होंने कहाकिबिहार को समझना कोई आसान काम नहीं है और जो बिहार को जान जाए वो राजनीति की जननी को भी जान जाता है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर लोगों से बडे-बडे वादे किए जाते है. जिसकी वजह से लोगों ये सोचने लगते है कि हम किसे वोट दें.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जाति, मजहब और वोट बैंक की राजनीति देश की संस्कृति बनी हुई थी. लेकिन मोदी जी के आने के बाद देश ने एक नया सपना देखा और भारत को महान बनाते हुए दुनिया में आगे खड़ा करने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के लिए 2015 में 1 लाख 25 हजार करोड़ रूपये की घोषण की थी. जिसे बिहार के विकास के लिए खर्च किया गया है. साथ ही मोदी जी ने 40 हजार करोड़ रुपये और भी बिहार के विकास के लिए दिए हैं.

Leave a comment