डेविड वॉर्नर की गलती से ऑस्ट्रेलिया पर लगी 5 रन की पेनल्टी

डेविड वॉर्नर की गलती से ऑस्ट्रेलिया पर लगी 5 रन की पेनल्टी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया ने भले मेहमान टीम पर आसानी से जीत दर्ज कर ली हो।

लेकिन मैच के चौथे दिन डेविड वॉर्नर की एक गलती भी सुर्खियों में आ गई, जिसके चलते कंगारू टीम पर यहां 5 रन की पेनल्टी भी लगाई गई। डेविड वॉर्नर अंपायर के इस फैसले से नाराज भी दिखे। हालांकि कंगारू टीम पर लगी यह 5 रन की पेनल्टी उसकी जीत को जरा भी प्रभावित नहीं कर पाई और उसने 279 रन से यह मैच और 3-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार को यहां अपनी दूसरी पारी खेल रही थी। कंगारू टीम यहां अपनी दूसरी पारी घोषित करने के मूड में थी और शतक लगा चुके डेविड वॉर्नर के पास कप्तान का यह संदेश संभवत: आ चुका था।

कंगारू टीम की दूसरी पारी में जब बोर्ड पर 206 रन टंग चुके थे। अब वॉर्नर रन दौड़ने के लिए पिच के डेंजर जोन में ही दौड़ पड़े। मैच में अंपायरिंग कर रहे अलीम डार ने वॉर्नर की यह हरकर देखकर तुरंत कंगारू टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगा दी और उनके स्कोरबोर्ड से 5 रन कटवा दिए।

Leave a comment