48MP वाला Redmi Note 7 Pro हुआ सस्ता

48MP वाला Redmi Note 7 Pro हुआ सस्ता

Xiaomi का 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत को हमेशा के लिए 2,000 रुपये सस्ता कर दिया है।

प्राइस कट के बाद अब इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये हो गई है। कंपनी ने इस फोन को साल 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त फोन के 4जीबी रैम +64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये थी जिसे अब कंपनी ने 11,999 रुपये कर दिया है। वहीं, फोन के 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 13,999 रुपये का हो गया है।

बात अगर इसके 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरियंट की करें तो अब यह 16,999 रुपये की बजाय 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

अक्सर यह ट्रेंड देखा गया है कि कंपनियां फोन के नए मॉडल को लॉन्च करने से पहले पुराने मॉडल की कीमत को कम कर देती हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शाओमी रेडमी नोट 8 लॉन्च करने का सोच रही है इसीलिए रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत को कम किया गया है।

कुछ वक्त पहले शाओमी ने चीन में नई रेडमी नोट सीरीज को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 8 की कीमत 999 युआन करीब 10,000 रुपये और रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत 1,399 युआन करीब 14,000 रुपये रखी गई है।

Leave a comment