
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म हैपी न्यू ईयर का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है इस फिल्म में दीपिका पादुकोण अभिषेक बच्चन सोनू सूद और बोमन ईरानी नजर आएंगे।हैप्पी न्यू ईयर का निर्देशन फराह खान द्वारा किया गया है जबकि इसका निर्माण रेड चिलीज इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।इस पहले पोस्टर में फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह दिख रहे हैं पोस्टर के दो कोनों में डायमंड दिखे रहे हैं।
पोस्टर पर एक टैगलाइन भी है इस दीवाली तोड़ेंगे ताले इंडिया वाले पोस्टर को देखकर और इस टैगलाइन के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म चोरी.डकैती के ईर्द गिर्द है। जबकि फिल्म की डायरेक्टर फराह खान का कहना है कि उनकी इस फिल्म में डांस कंपटीशन को दिखाया गया है।
फराह खान का कहना है कि इस फिल्म की कहानी पांच दोस्तों. शाहरूख खान अभिषेक बच्चन बोमन इरानी सोनू सूद और विवान शाह की है जिन्हें क्लब डांसर दीपिका पादुकोण एक डांस कंपटीशन को जीतने के लिए डांस करना सिखाती हैं।पोस्टर रिलीज होने के बाद शाहरूख खान ने ट्वीट करके कहा मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को हैपी न्यू ईयर का पोस्टर पसंद आया होगा
Leave a comment