
बॉलीवुड के नायक अनिल कपूर साल 2001 में आई फिल्म नायक का सीक्वल बनाएंगे। दिल्ली के नये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनिल कपूर काफी प्रभावित हुए है। नायक-2 की स्क्रिप्ट पर फिल्म अभिनेता अनिल कपूर पिछले एक साल से काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस फिल्म के बारे में ज्यादा न बताते हुए बस इतना कहा कि इस फिल्म की कहानी भी राजनीति पर केंद्रित रहेगी। इस फिल्म के 2015 की शुरूआत में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी लोग नायक के अभिनेता अनिल कपूर की तरह ही देख रहे है। जिस तरह से फिल्म नायक में एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनी अनिल कपूर ने सारी सता का तखता पलट कर रख दिया ठीक उसी प्रकार केजरीवाल ने पिछले 48 घंटों में दिल्ली में दो महत्वपूर्ण मुद्दे पानी और बिजली पर राहत दी है।
28 दिसंबर को जब केजरीवाल ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उस समय वहां पर मौजूद काफी लोगों ने अपने हाथों में फिल्म नायक के पोस्टर ले रखे थे। इन पोस्टरों में से अधिकतर पर अनिल कपूर की जगह अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी हुई थी।

Leave a comment