पिता के दम पर नहीं बनी हूं अभिनेत्री: सोनाक्षी

पिता के दम पर नहीं बनी हूं अभिनेत्री: सोनाक्षी

मुंबई: बिहारी बाबू यानि शत्रुघ्न सिन्हा की बिटिया और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आजकल काफी खुश नजर आ रही हैं। लगातार फिल्म सुपरहिट होने के कारण सोनाक्षी काफी गदगद हैं जिस पिता के बदौलत बॉलीवुड में एंट्री मारी उसी पिता पर अब सवाल उठा रही हैं। सोनाक्षी ने कहा कि  उन्होंने अपने पिता शत्रुघन सिन्हा के दम पर नहीं  बल्कि अपनी मेहनत के बल पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई है।

सोनाक्षी ने कहा, कि फिल्मी परिवार के लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने आसानी जरूर होती है लेकिन अगर आप अपने आप को साबित नहीं कर पाते हैं तो दर्शक आपको जल्द ही भूल जाते हैं सोनाक्षी ने कहा कि दर्शकों ने मुझे दबंग में बेहद पसंद किया था और आज भी अपना प्यार दे रहे हैं।

गौरतलब है कि सोनाक्षी ने अपने सिने करियर की शुरूआत 2010 में फिल्म दबंग से की थी दबंग के बाद सोनाक्षी ने राउडी राठौड़, सन ऑफ सरदार, दबंग 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया सोनाक्षी की इस वर्ष वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, लुटेरा और आर राजकुमार जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में एक्शन जैक्सन और होलीडे प्रमुख हैं दोनों फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।

 

Leave a comment